What Is Noun In Hindi With Examples?

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सीखने जा रहे हैं कि Noun को हिन्दी और इंग्लिश में (What is noun in Hindi and English) क्या कहते हैं; और इसका प्रयोग Daily use English sentences में किस प्रकार करते हैं?

यदि आप नीचे दिए जा रहे Noun के हिन्दी और इंग्लिश मतलब (What is noun in Hindi and English) के साथ-साथ Noun definition, Noun examples और Noun kinds को मन लगाकर पढ़ते और समझते हैं; तो आपके लिए इसका प्रयोग अंग्रेजी वाक्य बनाने और बोलने में करना आसान हो जाएगा.

What Is Noun In Hindi With Examples?

आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते हैं कि ‘Noun’ को हिन्दी में (What is noun in Hindi) क्या कहते हैं – Noun को हिन्दी में ‘संज्ञा’ कहते हैं मतलब किसी व्यक्ति, वस्तु, जानवर और जगह के नाम को ही संज्ञा कहा जाता है;

जैसे – राम, श्याम, टेबल, कार, मेज, शेर, गाय, चिड़िया, वाराणसी, दिल्ली आदि ऐसे शब्द होते हैं जिन्हें हम संज्ञा (Noun) कहते हैं.

Noun definition In English – A noun is the name of a person, place, thing, quality, condition and action (किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, गुण, दशा और कार्यकलाप के नाम को Noun कहते हैं;

  • Person – Mukesh, Rakesh, Karan, Radha, Rina etc.
  • Place – Patna, Varanasi, Delhi, Mumbai, Kolkata etc.
  • Thing – Pen, Book, Car, Chair, Bike, Cycle etc.
  • Quality – Honesty, Truth etc.
  • Condition – Illness etc.
  • Action – Movement, Work etc.

मैं आशा करता हूँ कि आपको ‘What is noun in Hindi ?’ पोस्ट में यह समझ में आ गया होगा कि ‘Noun’ किसे कहते;

अब मैं आपको बताऊंगा कि Noun का प्रयोग कब, कहाँ और कैसे करते हैं – तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि Noun का प्रयोग वाक्य में Subject (कर्ता), Object (कर्म) और Complement (पूरक) के रुप में करते हैं;

जैसे – Radha is cooking food. इस वाक्य में ‘Radha’ और ‘Food’ दोनो Noun का काम कर रहे हैं.

best books

Learn What Is Noun In Hindi And English With Examples?

सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि वाक्य में Noun की पहचान कैसे की जाती है – आप यह नियम याद रखिएगा – वाक्य में प्रयोग की गई क्रिया (verb) के संबंध में ‘कौन’, ‘किसने’, ‘क्या’ अथवा ‘किसको’ प्रश्नों के उत्तर में जिस व्यक्ति, स्थान, वस्तु, गुण, कार्य अथवा अवस्था का नाम आता है, वह Noun (संज्ञा) होता है.

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और What is noun in Hindi ? पोस्ट में सीखना शुरू करते हैं Kinds Of noun मतलब Noun के कितने प्रकार होते हैं – मैं बताना चाहूंगा कि Noun को दो भागों में बाँटा गया है – पहला ‘Countable’ ऐसे Noun जिन्हें गिना जा सके और दूसरा ‘Uncountable noun’ जिन्हें गिना ना जा सके; नीचे हम उदाहरण के माध्यम से सभी को अच्छे से सीखेंगे.

अगर वास्तव में Noun के प्रकार के बारे में बात करें तो इसके पांच प्रकार होते हैं – (1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा), (2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा), (3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा), (4) Material Noun (धातुवाचक संज्ञा), (5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा);

अब हम एक-एक कर सभी के बारे में अच्छे से सीखेंगे; तो चलिए सबसे पहले हम बात करते हैं – Proper Noun के बारे में.

What Is Noun In Hindi With Examples?

(1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा) – The noun which denotes a proper person, place or thing – किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु, अथवा स्थान के नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper noun) कहते हैं;

जैसे – Binay, Amit, Rani, Mumbai, Delhi, Varanasi, Ramayan, Gita, Bible, The Himalaya, India, January, Monday, Diwali, The Ganga, The Tajmahal, आदि.

What is noun in Hindi ? पोस्ट में Proper Noun के बारे में कुछ आवश्यक बातें जिन्हें आप हमेशा याद रखें – (a) Proper Noun का पहला अक्षर सदैव Capital letter से लिखा जाता है; जैसे – Ramesh, Delhi, Mumbai, The Ganga आदि.

(b) Proper Noun के पहले ‘a’ या ‘an’ का प्रयोग कभी नहीं करते हैं; लेकिन नदी, पर्वत, समुद्र, खाड़ी, प्रसिद्ध पुस्तक, इमारत, समाचारपत्र तथा कुछ राज्यों के पहले ‘The’ का प्रयोग करते हैं;

जैसे – The Ganga, The Mount Everest, The Atlantic, The Bay of Bangal, The Mahabharat, The Red Fort, The Hindustan Times, The Punjab.

(2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा) – The noun which denotes common persons, places or things – जिस नाम से किसी एक वर्ग या जाति के प्रत्येक व्यक्ति, वस्तु, अथवा स्थान का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा (Common Noun) कहते हैं;

जैसे – Man (प्रत्येक आदमी को Man कहा जाता है), Woman (प्रत्येक औरत को Woman कहते हैं), Town (प्रत्येक नगर को Town कहा जाता है), Book (प्रत्येक पुस्तक को Book कहा जाता है).

इसी प्रकार boy, girl, river, mountain, ocean, building, newspaper, state, country, day, month, festival, आदि Common Noun ( जातिवाचक संज्ञा) हैं;

मुझे उम्मीद है कि आपको What is noun in Hindi ? पोस्ट में यह समझ में आ गया कि Proper और Common Noun किसे कहते हैं.

(3) Collective Noun ( समूहवाचक संज्ञा ) – The Noun which denotes a group of persons or other creatures and collection of things – जो नाम व्यक्तियों, प्राणियों अथवा वस्तुओं के समूूह के लिए प्रयोग किया जाता है, उसे समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun) कहते हैं;

जैसे – Group of persons – A crew of sailors, A team of players, A class of student, An army of soldiers, Collection Of things – A fleet of ships, A bunch of flowers, A library of books.

Learn Some More Important Kinds Of Noun

What is noun in Hindi ? पोस्ट में नीचे कुछ और Noun के प्रकार दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से पढ़ें और समझें ताकि आप इनका प्रयोग सही तरह से अंग्रेजी वाक्य में कर सकें; तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरू करते हैं.

(4) Material Noun (धातुवाचक संज्ञा) – The Noun which denotes material is called a material noun – जिस नाम से किसी ऐसे पदार्थ का बोध होता है जिससे दूसरी वस्तुएं बन सकें, उसे धातुवाचक संज्ञा (Material Noun) कहते हैं; जैसे – Copper, silver, gold, iron, wood, coal, wheat, rice, cotton, tea, coffee, ghee, आदि.

(5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा) – The noun which denotes quality, condition, or action is called an abstract noun – जिस नाम से किसी गुण, कार्य, अथवा अवस्था का बोध होता है, उसे भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun) कहते हैं; जैसे – Honesty, courage, poverty, pain, hope, childhood, doubt, greed, bravery, sleep, wisdom, manhood, youth, truth, etc.

Read Some Important Collective Nouns – चलिए अब हम What is noun in Hindi ? पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण समूहवाचक संज्ञा सीखते हैं; आप इनका प्रयोग हर दिन अंग्रेजी बोलने और लिखने में कर सकते हैं; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं.

  • लोगों की भीड़ – A crowd of people
  • पशुओं का झुंड – A herd of cattle
  • छात्रों का समूह – A group of students
  • तारों का झुंड – A cluster of stars
  • डाकुओं का समूह – A gang of robbers
  • चीटियों का झुंड – A nest of
  • घटनाओं का क्रम – A series of events
  • कपडों का गांठ – A bundle of clothes
  • चिड़ियों का झुंड – A flock of birds
  • न्यायधीशों का समूह – A jury of judges
  • बच्चों का समूह – A troop of children
  • तीरों का समूह – A quiver of arrows
  • बालों की लट – A lock of hair
  • प्याज की पंक्तियाँ – A string of onions
  • कूड़ा कचरा का ढेर – A heap of rubbish
  • पर्वतों की श्रेणी – A chain of mountains
  • गोलियों की वर्षा – A volley of shots
  • पत्थरों की वर्षा – A volley of stones
  • घास का गुच्छा – A tuft of grass

मुझे उम्मीद है कि आपको What is noun in Hindi ? पोस्ट में बताए गए सभी Noun के प्रकार अच्छे से समझ में आ गया होगा;

यदि हाँ तो इसके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बनाने का अभ्यास करें; चलिए अब जान लेते हैं Noun के Number के बारे में; मैं आपको बताना चाहूंगा कि Countable Nouns (गणनीय संज्ञा) के दो वचन (Number) होते हैं;

  • Singular Number (एकवचन)
  • Plural Number (बहुवचन)

(1) Singular Number (एकवचन) – जिस Noun (संज्ञा) से एक ही व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान का बोध होता है, वह Singular Number में होता है; जैसे – boy, teacher, girl, pen, ox, town, tree, box.

(2) Plural Number (बहुवचन) – जिस Noun (संज्ञा) से एक से अधिक व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थानों का बोध होता है, वे Plural Number में होते हैं;

जैसे – boys, teachers, girls, pens, oxen, cows, towns, trees, boxes. चलिए देख लेते हैं Singular से Plural बनाने के नियम –

Rule -1 – जब Noun (संज्ञा) केे अंत में Consonant (व्यंजन) होता है तो Singular से Plural बनाने के लिए s जोड़ते हैं; जैसे – Arm – arms, Bat – bats, Cap – caps, Egg – eggs, Fan – fans, Fig – figs, Doll – dolls.

Rule – 2 – जब Noun (संज्ञा) के अंत में a, e, ee, ay, ey, oy, या oo होता है, तो Singular से Plural बनाने के लिए s लगाते हैं;

जैसे – Banana – bananas, Blade – blades, Bee – bees, Boy – boys, Horse – horses, Key – keys, Monkey – monkeys, Needle – needles.

चलिए हम आगे बढ़ते हैं और What is noun in Hindi ? पोस्ट में Singular और Plural के कुछ और नियम देखते और समझते हैं; नीचे दिए जा रहे सभी नियम को बहुत ही ध्यान से समझेेंं.

Rule – 3 – जब Noun (संज्ञा) के अंत में s, ss, sh, ch, x या o होता है तो Singular से Plural बनाते समय es लगाते हैं; जैसे – Bus – busses, Class – classes, Glass – glasses, Bush – bushes, Dish – dishes, Buffalo – buffaloes, Mango – mangoes, Potato – potatoes, Bench – benches, Branch – branches, Box – boxes, Fox – foxes, Tax – taxes.

Singular से Plural बनाने के कुछ और नियम देखें –

इस What is noun in Hindi ? पोस्ट में आप सीखने जा रहे हैं Singular से Plural बनाने के कुछ और नियम जिन्हें आप ध्यान से सीखें.

Rule – 4 – यदि आप किसी Noun के अंत में y और उसके पहले Consonant (व्यंजन) देख रहे हैं तो आप इस Noun का Plural बनाते समय y को हटाकर उसके स्थान पर ies लगाते हैं;

जैसे – Army – armies, Baby – babies, Lady – ladies, City – cities, Duty – duties, Story – stories, Pony – ponies, Country – countries, Body – bodies, Factory – factories.

Rule – 5 – यदि किसी Noun (संज्ञा) के अंत में y हो, लेेकिन उसके पहले Vowel (स्वर) हो तो Singular को Plural में बदलने के लिए केवल s लगाते हैं – Ray – rays, Boy – boys, Tray – trays, Donkey – donkeys.

Rule – 6 – अगर Noun (संज्ञा) के अंत में f या fe आता है तो Singular से Plural बनाते समय f या fe को ves में बदल देते हैं; जैसे – Calf – calves, Wife – wives, Thief – thieves, Wolf – wolves, Life – lives.

Rule – 7 – कुछ Nouns (संज्ञाओं) के Plural उसके अंदर के Vowels (स्वरों) को बदलकर बनाये जाते हैं; जैसे – Man – men, Tooth – teeth, Woman – women, Goose – geese, Mouse – mice, Foot – feet.

Rule – 8 – कुछ ऐसे Nouns होते हैं जिनका Plural en या ren लगाकर बनाया जाता है – Ox – oxen, Child – children.

Rule – 9 – कुछ Nouns ऐसे होते हैं जिनका Singular (एकवचन) और Plural (बहुवचन) एक सा होता है, जैसे – Deer – deer, Sheep – sheep, Fish – fish, Means – means, Pice – pice, Dozen – dozen.

Rule – 10 – निम्नलिखित Nouns बहुवचन (Plural) में लिखे जाते हैं, लेकिन इनका प्रयोग सदैव एकवचन (Singular) में होता है – Mathematics, Politics, Physics, Economics, Innings, News.

मैं आशा करता हूँ कि आपको What is noun in Hindi ? अच्छे से समझ में आ गया होगा, यदि आ गया तो आप इसका प्रयोग अंग्रेजी वाक्यों में आसानी से कर सकते हैं.

Noun कितने प्रकार के होते हैं?

Noun के प्रकार के बारे में बात करें तो इसके पांच प्रकार होते हैं – (1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा), (2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा), (3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा), (4) Material Noun (धातुवाचक संज्ञा), (5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा);

Abstract Noun किसे कहते हैं?

जिस नाम से किसी गुण, कार्य, अथवा अवस्था का बोध होता है, उसे भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun) कहते हैं; जैसे – Honesty, courage, poverty.

Material Noun किसे कहते हैं?

जिस नाम से किसी ऐसे पदार्थ का बोध होता है जिससे दूसरी वस्तुएं बन सकें, उसे धातुवाचक संज्ञा (Material Noun) कहते हैं; जैसे – Copper, silver, gold, iron.

Leave a Comment