Would And Would Have Meaning In Hindi

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे Would and would have meaning in Hindi; इससे पहले कि हम आगे बढ़ें; चलिए जान लेते हैं कि Would और Would have क्या है? और इसका प्रयोग कब कहाँ और कैसे करते हैं.

आप ध्यान से समझिएगा ‘Would और Would have’ को Modal Auxiliary कहते हैं; ये दोनों ‘Will और Will have’ का Past हैं; जब आपको Past tense में किसी कार्य के होने 100% संभावना हो तो इनका प्रयोग सहायक क्रिया के रूप में करते हैं.

कभी-कभी ‘Would और Would have’ का प्रयोग शर्त (Conditional Sentence) वाले वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने में करते हैं; नीचे हम एक-एक कर बहुत ही ध्यान से Would और Would have meaning in Hindi में सीखेंगे;

Would And Would Have Meaning In Hindi
Learn Modal Auxiliary Verbs In Hindi

Learn Would Have Meaning In Hindi With Examples

ध्यान दीजिए जब हम ‘Would और would have meaning in Hindi’ का प्रयोग ‘Will और Will have’ के Past tense के रुप में Habit को बताने के लिए करते हैं तो इनका हिन्दी मतलब इस प्रकार होता है – किया करता था / किया करती थी / किया करते थे; नीचे Structure और Examples दिए जा रहे हैं; जिन्हें ध्यान से समझें.

STRUCTURE – Subject + would + verb का पहला रुप + Object + Other Word

  • वह मुझे फोन किया करता था – He would call me.
  • वह मुझसे इस बारे में बात किया करती थी – She would talk to me about it.
  • वह सुबह में टहला करती थी – She would walk in the morning.
  • तुम उसे पसंद किया करते थे – You would like her.
  • मैं यहीं पास में रहा करता था – I would live over here.

यदि Would का प्रयोग Conditional sentence में हो तो इसका अर्थ कुछ इस प्रकार होगा – यदि वह घर पर पढ़ता तो पास हो जाता – If he had studied at home, he would have passed. / यदि मैं वहाँ होता तो उसकी मदद करता – If I were there, I would help him.

यदि ‘If’ के बाद इस Structure पर वाक्य हो – Subject + had + verb का तीसरा रुप + object + other word तो दूसरे वाले वाक्य में would have का प्रयोग किया जाएगा;

जैसे – यदि वह यहाँ आता तो मैं उससे इस बारे में बात करता – If he had come here, I would have talked to him about it.

best books

यदि ‘If’ के बाद इस Structure पर वाक्य बना हो – Subject + were + Noun/Adjective/Adverb तो दूसरे वाक्य में Would का प्रयोग किया जाएगा;

जैसे – यदि मैं राजा होता तो मैं लोगों की मदद करता – If I were a king, I would help the people. – इस वाक्य में ‘King’ Noun है; इसी तरह से ‘Adjective or Adverb’ भी आ सकता है.

UseWould Have’ For English Speaking

Would और Would have का प्रयोग ‘Will और Will have’ के Past tense form के रूप में Indirect speech में करते हैं; जैसा कि नीचे उदाहरण में स्पष्ट किया गया है.

Would Have Examples

  • Direct – He said, “He will go there.” Indirect – He said that he would go there.
  • Direct – She said, “He will have watched this movie.” Indirect – She said that would have watched that movie.
  • Direct – He said, “She will have helped him.” Indirect – He said that she would have helped him.
  • Direct – She said to me, “They will come here.” Indirect – She told me that they would go there.

Use of Would in Hindi का प्रयोग Past habit को express करने के लिए किया जाता है; जैसा कि नीचे दिए जा रहे उदाहरण से स्पष्ट किया गया है –

  • वह घंटों इस विषय पर बात किया करता था – He would talk upon this subject for hours.
  • मैं घंटों घर के बाहर खड़ा रहता था – I would stand out of home for hours.
  • वे मुझसे फोन पर बात किया करते थे – They would talk to me on the phone.
  • वह हर सुबह टहलने जाया करता था – He would go for a walk every morning.
  • वह हमसे इस बारे में बात किया करता था – He would talk to us about it.
  • मैं उसे इंग्लिश पढ़ाया करता था – I would teach him English.

Use of would in Hindi का प्रयोग Probability (संभावना) को express करने के लिए किया जाता है; जैसे – वह उसका आदमी होता – He would be her husband. / वह एक किसान होता – He would be a farmer. / वह मेरे साथ यहाँ होता – He would be here with me. / मैं इस समय ऑफिस में होता – I would be in the office this time.

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और would have meaning in Hindi पोस्ट में जानते हैं कि would का प्रयोग और कहाँ-कहाँ किया जा सकता है; उसके बाद हम “Would have और Would have been” का प्रयोग अंग्रेजी वाक्य कब, कहाँ और कैसे करते हैं सीखेंगे.

Would का प्रयोग Polite request को express करने के लिए Interrogative sentence किया जाता है; नीचे दिए गए उदाहरण को ध्यान से समझें.

  • Would you please lend me your book – कृपया आप अपनी किताब मुझे उधार देंगे?
  • Would you like to have a Cup of coffee – क्या आप कॉफी लेना पसंद करेंगे?
  • Would you please listen to me – कृपया आप मुझे सुनेंगे?
  • क्या आप मेरी मदद करेंगे – Would you help me?
  • क्या आप यहाँ बैठ जाएंगे – Would you sit here?

कभी-कभी Would का प्रयोग ’I wish’ (काश) के अर्थ वाले वाक्यों में भी करते हैं; जैसे – काश! वह यहाँ होता – Would that he were here. इस वाक्य को इस तरह से बोल या लिख भी सकते हैं; जैसे – I wish that he were here. / काश! मैं एक चिड़िया होता – Would that I were a bird. या I wish that I were a bird.

ध्यान दीजिए ‘Would like to’ का प्रयोग भी wish (इच्छा) को express करने के लिए किया जाता है;

जैसे – मैं आज रात यहाँ रुकना चाहूंगा – I would like to stay here tonight./ मुझे उससे बात करना अच्छा लगेगा – I would like to talk to him. / मैं उसके साथ वहाँ जाना चाहूंगा – I would like to go there.

Use of would in Hindi का प्रयोग कभी-कभी determination (दृढ़ता/निश्चय) को express करने के लिए किया जाता है; नीचे बताए जा रहे उदाहरण को ध्यान से समझें.

  • वह अपना रास्ता खुद बनाएगा – He would have his own way.
  • अपराधी कभी-कभी भी जज के सामने सरेंडर नहीं करेगा – The criminal would never surrender before the judge.
  • वह झूठ नहीं बोलेगा – He would not tell a lie.

चलिए आगे बढ़ते हैं और Would have meaning in Hindi पोस्ट में would का प्रयोग और कहाँ करते हैं; नीचे दिए जा रहे उदाहरण की मदद से सीखना शुरू करते हैं.

Would का प्रयोग Preference (पसंद/प्राथमिकता) or choice (पसंद/चुनाव) को बताने के लिए किया जाता है; दिए गए उदाहरण को समझें – वह झूठ बोलने की अपेक्षा मरना पसंद करेगा – He would rather die than tell a lie. / उसे रुकने की अपेक्षा जाना ज्यादा अच्छा लगेगा – He would rather go than stay. / वह भीख मांगे इससे पहले वह मरना चाहेगा – He would as soon die as beg.

Note : जब Comparative degree के sentence में would का प्रयोग preference or choice को express करने के लिए होता है तो would के बाद rather or sooner का प्रयोग होता है.

Would का प्रयोग Present or Past के unreal conditions या कोरी कल्पना को express करने वाले हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने में करते हैं; जैसे –

  • काश! मैं एक चिड़िया होता तो मैं आसमान में उड़ता – I wish, I were a bird, I would fly in the sky.
  • यदि वह यहाँ होता तो वह मेरी मदद करता – If he were here, he would help me.
  • यदि मुझे अनुमति होती तो मैं वहाँ जाता – If I were allowed, I would go there.
  • यदि तुम कठिन मेहनत करते तो तुम सफल हो जाते – If you worked hard, you would have been successful.

मैं आशा करता हूँ कि आपको would have meaning with Hindi पोस्ट को पढ़ना अच्छा लगा होगा; और आप would का प्रयोग कब, कहाँ और कैसे करते हैं अच्छे से समझ में आ गया होगा;

अब हम would have meaning in Hindi के साथ-साथ would have been meaning in Hindi को भी सीखेंगे.

चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Would have और Would have been का हिन्दी मतलब क्या होता है – Would have meaning in Hindi का प्रयोग ‘पास होता’ और ‘क्रिया को कर चुका होता’ के भाव में करते हैं; जैसे –

Would Have Examples :

  • मेरे पास एक बड़ा घर होता – I would have a big house.
  • उसके पास ढेर सारा पैसा होता – He would have lots of money.
  • उसके पास अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होता – He would have a good knowlege of English.
  • वह कॉलेज जा चुका होता – He would have gone to college.
  • मैं उससे बात कर चुका होता – I would have talked to him.
  • तुम उसे इस बारे में बता चुके होते – You would have told him about it.
  • वह गांव से वापस आ चुका होता – He would have come from Villege.

चलिए अब हम जानते हैं कि ‘would have been’ का प्रयोग किस अर्थ में किया जाता है – इसका प्रयोग ‘हो चुका होता’, ‘क्रिया को कर रहा होता’ और Passive form में ‘क्रिया को किया जा चुका होता’ के भाव में करते हैं; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से पढ़ें.

Would Have Examples :

  • वह इंजीनियर हो चुका होता – He would have been an engineer.
  • मैं अमीर हो चुका होता – I would have been rich.
  • वह डॉक्टर हो गया होता – He would have been a doctor.
  • वह दो साल से यहाँ रह रहा होता – He would have been living here for two hours.
  • मैं दो दिन से यह मूवी देख रहा होता – I would have been watching this movie for two days.
  • वह बच्चों को पढ़ा रही होती – She would have been teaching children.
  • वे पांच साल से कॉलेज जा रहे होते – They would have been going to college for five years.

यदि वाक्य Passive form में हो तो इस प्रकार बनेगा – यह किताब लिखी जा चुकी होती – This book would have been written. / उसे पिता जी के द्वारा डांट पड़ चुकी होती – He would have been scolded by father.

मुझे उम्मीद है कि आपको would और would have meaning in Hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा;

और अब आप इसके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य लिखने और पढ़ने का अभ्यास करेंगे; अंग्रेजी सीखना आसान नहीं, बहुत आसान है.

Leave a Comment